श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितम्बर 2025
पंजाब के 1300 से अधिक गांवों में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लाखों लोग संकटग्रस्त स्थिति में हैं और किसानों की फसलें तथा घर बर्बाद हो चुके हैं। इस पीड़ा को समझते हुए श्रीडूंगरगढ़ युवाओं की “मित्र मंडली” ने आपसी सहयोग से राहत सामग्री एकत्रित की व शनिवार रात्रि को यह युवा दल पंजाब के फाजिल्का जिले के ग्रामीण इलाकों में राहत सामग्री वितरित करने के लिए रवाना हुआ। मोहल्ले के दीनदयाल माली, हरफुलसिंह यादव, भवानी सैनी, कन्हैयालाल माली, सुनील माली, लालचंद नाई, डी.के. खान, महबूब छींपा, जाकीर कलाल, मधुसूदन स्वामी, तौफिक बहलीम, आशिफ भाटी, अनिल सेवग,अकरम भाटी आदि ने दल को रवाना किया। इस अवसर पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
युवाओं ने बताया कि पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान ही उनकी सच्ची जीत है।
सामूहिक सहयोग से उन्होंने आटा, दाल, चावल, चीनी, मिर्च, धनिया, हल्दी, पोहा, आलू, प्याज, बिस्किट, टोस्ट आदि की 400 राहत किट तैयार की।
यह सामग्री पहुंचाने के लिए राहत दल में गज्जू माली, सद्दाम कायमखानी, ईशु चौरडिया, नानूराम पोकरना, मनोज माली, जीतू सिंधी, रामावतार सैनी, राजाराम गोदारा, आशुराम माली सहित कई युवा शामिल रहे।

