Menu
हाइवे पर बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, कई यात्री घायल  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओ ने गौवंश को लगाया लापसी व गुड़ का भोग  |  वन विभाग की बड़ी कार्यवाही:खेत की रखवाली की आड़ में करता हिरन का शिकार,शातिर शिकारी गिरफ्तार,बंदूक व अवशेष जब्त  |  सेरूणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.46 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  | 

9 सितंबर 2025,मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 सितंबर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-09.09.2025🕉️

✴️दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष_

अपनी मुद्राओं से आपका भविष्य बता देती है छिपकली, जानें कैसे देती है वो विभिन्न संकेत


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………….09.09.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर………………………… श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. ……………उत्तर
ऋतु……………………………………..शरद्
मास…………………………………. आश्विन
पक्ष……………………………………..कृष्ण
तिथि……द्वितीया. सायं. 6.30 तक / तृतीया
वार……………………………….. मंगलवार
नक्षत्र…..उ.भाद्रपद. सायं. 6.07तक / रेवती
चंद्रराशि…………….. मीन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग………… गंड. रात्रि. 11.57 तक / वृद्धि करण……………… तैत्तिल. प्रातः 7.51 तक
करण………..गर. सायं. 6.30 तक / वणिज


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………. प्रातः 6.16.13 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 6.40.47 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 12.24.34
रात्रिमान………………………….11.35.48
चंद्रास्त………………….. 7.38.14 AM पर
चंद्रोदय……………………7.43.36 PM पर
राहुकाल..अपरा. 3.35 से 5.08 तक(अशुभ)
यमघंट….प्रातः 9.22 से 10.55 तक(अशुभ)
गुलिक..अपरा.12.29 से 2.02 (शुभे त्याज्य)
अभिजित….. मध्या.12.04 से 12.53(शुभ)
पंचक………………………………… जारी है।
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है।
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… ..गुड़ का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄


अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..


सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट


लग्न …सिंह 21°57′ पूर्व फाल्गुनी 3 टी
सूर्य … सिंह 22°24′ पूर्व फाल्गुनी 3 टी
चन्द्र ….. मीन 9°30′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
बुध ^ ..सिंह 18°18′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा
शुक्र ………..कर्क 23°2′ आश्लेषा 2 डू
मंगल ………कन्या 26°58′ चित्रा 2 पो
बृहस्पति …मिथुन 25°3′ पुनर्वसु 2 को
शनि * …मीन 5°19′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * ….कुम्भ 24°4′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
केतु * ….सिंह 24°4′ पूर्व फाल्गुनी 4 टू



✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


चंचल…………..प्रातः 9.22 से 10.55 तक
लाभ………….पूर्वा. 10.55 से 12.29 तक
अमृत…………अपरा. 12.29 से 2.02 तक
शुभ…………….अपरा. 3.35 से 5.08 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ……………..रात्रि. 8.08 से 9.35 तक
शुभ…….रात्रि. 11.02 से 12.29 AM तक
अमृत.रात्रि. 12.29 AM से 1.56 AM तक
चंचल..रात्रि. 1.56 AM से 3.23 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


07.05 AM तक—उ.भाद्रपद—-2—–थ
12.36 PM तक—उ.भाद्रपद—-3—–झ
06.07 PM तक—उ.भाद्रपद—-4—–ञ

राशि मीन – पाया लौह__


11.36 PM तक——–रेवती—-1——दे
05.05 AM तक——–रेवती—-2—–दो उपरांत रात्रि तक——–रेवती—-3——च

राशि मीन – पाया स्वर्ण


आज का दिन


व्रत विशेष…………………………..नहीं है।
अन्य व्रत…………………………….नहीं है।
पर्व विशेष…………………… आज नहीं है।
दिन विशेष………………… चातुर्मास जारी
दिन विशेष……….महालय श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष…………………. द्वितीया श्राद्ध
दिन विशेष.विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस
दिन विशेष…. विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस
पंचक……………………………… जारी है।
विष्टि(भद्रा)..रात्रि. 5.05* से शेष रात्रि तक
खगोलीय..वर्तमा. सूर्य नक्षत्र(पूर्वाफाल्गुनी)
नक्षत्र वाहन……………..महिष.वर्षा (श्रेष्ठ)
खगोलीय…………………………….नहीं है।
सर्वा.सि.योग…….उदयात् सायं. 6.07 तक अमृ.सि.योग…………………. आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग………………… आज नहीं है।


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


आज दिनांक………………..10.9.2025
तिथि……….आश्विन कृष्णा तृतीया बुधवार
व्रत विशेष.आश्विन चतुर्थी(चंद्रो.)8.21PM
अन्य व्रत…………………………….नहीं है।
पर्व विशेष…………………….आज नहीं है।
दिन विशेष………………… चातुर्मास जारी
दिन विशेष……….महालय श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष………… तृतीया / चतुर्थी श्राद्ध
दिन विशेष….. आत्महत्या रोकथाम दिवस
पंचक………………….. अपरा. 4.03 तक
विष्टि(भद्रा)……………. अपरा. 3.58 तक
खगोलीय.वर्तमान सूर्य नक्षत्र(पूर्वाफाल्गुनी)
नक्षत्र वाहन…………….. महिष.वर्षा (श्रेष्ठ)
खगोलीय…………………………. . नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………… आज नहीं है।अमृ.सि.योग…………………. आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग………………… आज नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


अपनी मुद्राओं से आपका भविष्य बता देती है छिपकली, जानें कैसे देती है वो विभिन्न संकेत

अपनी मुद्राओं से आपका भविष्य बता देती है छिपकली, जानें कैसे देती है वो विभिन्न संकेत

क्या आप जानते हैं कि छिपकलियां अपनी विभिन्न मुद्राओं के जरिए आने वाले भविष्य का संकेत कर देती हैं. अगर वास्तु शास्त्र की मानें तो यह सच है. आज हम आपको ऐसे ही संकेतों के बारे में बताते हैं.

भविष्य में क्या होने वाला है, इसके बारे में जानने की हर किसी की इच्छा होती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक जीव-जंतु निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही आभास कर लेते हैं और वे विभिन्न संकेतों के जरिए दूसरों को ये बात बताते हैं. उन्हीं जीवों में से एक छिपकली भी है, जो अपनी विभिन्न मुद्राओं के जरिए हमें निकट भविष्य के बारे में पहले ही आगाह कर देती है. आज हम आपको बताते हैं कि अगर घर या बाहर, आपको छिपकली विभिन्न मुद्राओं में दिख जाए तो वह किस बात का संकेत होता है.

घर के मंदिर में छिपकली का दिखना होता है शुभ

शास्त्रों के मुताबिक छिपकली को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. वह सफाई पसंद होती है और इधर-उधर छिपे कीट पतंगों को खाकर घर की सफाई करती रहती है. ऐसे में अगर घर के मंदिर में आपको छिपकली दिख जाए तो समझ जाइए कि आपका कोई शुभ कार्य होने वाला है. पूजाघर में छिपकली का दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है और आपका घर खुशियों से भरने वाला है

नए घर या दुकान में प्रवेश करने पर आपको अगर वहां कोई छिपकली मरी हुई दिख जाए तो सतर्क हो जाएं. इसका अर्थ होता है कि निकट भविष्य में घर का मुखिया बीमार पड़ने वाला है, जिसका असर परिवार के सब सदस्यों पर होगा. इसी तरह छिपकली का मिट्टी में लोट-पोट दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता. अगर आप ऐसा कोई मंजर देखें तो नए मकान-दुकान में प्रवेश से पहले वहां पर विधि-विधान से पूजा जरूर करवा लें, जिससे नकारात्मक ऊर्जा का असर काटा जा सके.

छिपकलियों का लड़ते दिखना खतरे का संकेत

घर या ऑफिस में अगर आप छिपकलियों को आपस में लड़ता हुआ देखते हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आपका किसी साथी के साथ झगड़ा होने वाला है. छिपकलियों का आपस में लड़ना गृह क्लेश का भी संकेत होता है. इस तरह का दृश्य दिखने पर धैर्य रखें और शांति के साथ उस वक्त को गुजारने की कोशिश करें.

पैरों पर छिपकली गिरने का होता है ये मतलब

छिपकली रात के वक्त घर की दीवारों पर ज्यादा मूवमेंट करती है. उसकी पकड़ दीवार पर मजबूत होती है लेकिन वह कई बार नीचे भी गिर जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर छिपकली आपकी दाहिनी एड़ी या दाहिने पैर पर गिरे तो इसका मतलब होता है कि आप जल्द ही यात्रा पर जाने वाले हैं और आपको इसका लाभ होगा. वहीं बायीं एड़ी या बायें पैर पर छिपकली गिरने का अर्थ घर में क्लेश या बीमारी का आगमन होता है.

छिपकलियों का ऐसे दिखना अच्छा नहीं माना जाता

अगर आप सपने में छिपकली से डरते हुए, उसे मारते हुए या रेंगते हुए देखते हैं तो यह अपशकुन माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपको निकट भविष्य में बीमारी या आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सपने में छिपकली का आपके ऊपर हमला या कीड़े-मकोड़े खाते हुए देखना भी अच्छा नहीं माना जाता. यह भविष्य में आपके किसी परेशानी में पड़ने का इशारा होता।


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। संभव है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है । आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की अहमियत कितनी हे।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज अपने जीवनसाथी के मामले में आप ग़ैर ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। अगर आप अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो वह आपसे नाराज हो सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी संभव है, लेकिन शाम तक सभी बातें सुलझ जाएंगी।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपके लिए यह ख़ूबसूरत दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना संभव न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। होशियारी से निवेश करें। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी ही आपका सब कुछ है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी मज़ाक़, आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज के दिन आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील रहेंगे, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। संभव है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप को बहुत स्नेह देगा।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप में इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में बढोत्तरी करेगा। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। नई शुरू की गई परियोजनाएँ उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं देंगी। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब