श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 सितंबर 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में भवन निर्माण कार्य एवं प्रस्तुत एजेण्डे पर चर्चा की गई ।
बैठक में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में घोषणा/प्रस्ताव
1. कमरा निर्माण– दिवंगत श्रीमती तीजां देवी धर्मपत्नी लूणाराम पुत्र तारुराम गोदारा उदरासर की स्मृति में सुपुत्र भंवरलाल, सन्तोष कुमार, ओमप्रकाश, बजरंगलाल गोदारा द्वारा 2.81 लाख की लागत से बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की एवं सौजन्यकर्ता सन्तोष कुमार गोदारा ने एक लाख रुपये की राशि मैनेजमेंट को सौंपी ।
2.बैठक में आगामी 29 सितम्बर को लोकनायक लूणाराम सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई ।
3.बैठक में सम्पतमल पुत्र खेताराम दुसाद श्रीडूंगरगढ़ ने 2.81 लाख रुपये कमरा निर्माण की पूर्व घोषित राशि मैनेजमेंट को सौंपी ।
4.बैठक में समाज के गौरवशाली इतिहास में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हेतु 11 हजार रु न्यूनतम राशि के अधिकाधिक सदस्य बनाने की रुपरेखा पर चर्चा की ।
5.दोनों छात्रावासों की चल रही शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई ।
बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दानदाताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के माध्यम से युग निर्माण की आधारशिला रखी है, जिसमें आने वाले समय में मजबूत शिक्षा व्यवस्था होगी। आर्य ने संस्था के गौरवशाली इतिहास हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया ।
बैठक में पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, प्रभुराम बाना रामचन्द्र गोदारा, भंवरलाल खिलेरी, सन्तोष कुमार गोदारा गोपालराम खिलेरी, रामेश्वर लाल जाखड़, हनुमान महिया दौलतराम सारण, हरिराम भाम्भू, जयसिंह कुलड़िया सोमवीर, दलीप कुमार, प्रहलाद भाम्भू, श्रीराम भाम्भू दयानन्द बेनीवाल, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण आदि उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
