श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 सितंबर 2025
आगामी 17 Sep 2025 को तेरापंथ भवन ऊपरलो, श्रीडूंगरगढ़ में होने जा रहे रक्तदान जनजागरण के प्रचार-प्रसार में जुटी MBDD टीम श्रीडूंगरगढ़ को नगर के सभी वित्तीय बैंकों व फाइनेंस सेक्टरों का भरपूर समर्थन मिला है। समाजहित में चलाए जा रहे इस महाअभियान में बैंकों की सक्रिय भागीदारी से अभियान को नई गति मिली है।
पंजाब नेशनल बैंक, राजस्थान ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ इंडिया,AU Small Finance बैंक,HDFC बैंक, ICICI बैंक,INDUSIND बैंक,YES बैंक,AXIS बैंक,SK फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक(पूर्व ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स द्वारा बैनर अनावरण।
विशेष बात यह रही कि MBDD रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 मुहिम को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय, रेल मंत्रालय एवं युथ मिनिस्ट्री का भी लोगो सपोर्ट प्राप्त हुआ है। इन राष्ट्रीय स्तर के सहयोगों से टीम का उत्साह और अधिक बढ़ा है।
MBDD टीम ने सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान केवल श्रीडूंगरगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
संयोजक ईश्वर चौरड़िया के नेतृत्व में अध्यक्ष विक्रम मालू सह संयोजक चमन श्रीमाल ,रजत सिंघी के साथ गौरव बोथरा,मोहित बोरड,रोशन सिंघी,अजय बोथरा, शुभम बोथरा,अनुराग मालू,आदि सभी पूरे उत्साह के साथ इस नेक कार्य में लगे हुए है।









