श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 सितंबर2025
स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से मिलकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को बोर्ड की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की कोडराम भादू के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रदेश में भयंकर वर्षा, बाढ़ के हालात से विद्युत आपूर्ति नेट की कनेक्टिविटी बाधित होने के कारण कई जिलों में अवकाश घोषित करने पड़े। ऐसे हालात में नामांकन की प्रक्रिया प्रभावित हुई। शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए प्रवेश तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 3 सितंबर थी विद्यार्थियों एवं संस्था प्रधानों को विश्वास हो गया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रवेश की तिथि की बढ़ाई है। तो निश्चित रूप से बोर्ड भी फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाएगा। इसलिए जिन विद्यालयों में प्रवेश फार्म भर दिए गए थे उनके चालान भी विद्यालय द्वारा समय पर नही निकाले इस उम्मीद में की डेट बढ़ेगी। अब स्थिति यह है कि 3 सितंबर के बाद निकले चालान दुगुनी फीस के साथ आ रहे हैं। संगठन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विद्यार्थी किसी भी हालत में दुगुनी फीस जमा नहीं करेंगे। बड़ी संख्या में विद्यालय संकट में फंसे हैं। ऐसी स्थिति में संगठन ने सचिव कैलाश शर्मा को पत्र भेज कर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। शिक्षा निदेशक जाट ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह इस मामले में बोर्ड सचिव से चर्चा करेंगे प्रतिनिधि मंडल में संगठन के नगर संयोजक शैलेंद्र यादव संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश भदानी, कुलदीप यादव हंसराज धौलपुरिया, अर्जुन नाथ सिद्ध आदि शामिल रहे।





