Menu
सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  |  सूरत प्रवासी राम प्रताप गोदारा ने दीपावली के पर्व पर गोसेवकों को यूनिफॉर्म व नगद राशि समर्पित कर व गौवंश को खल चुरी का भोग लगाकर मनाया दीपोत्सव का पर्व  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपोत्सव का पर्व लक्ष्मी पूजन कर मांगी खुशहाली, आज भी होगा पूजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रवासियों की विशेष फ़ोटो  | 

फार्मर रजिस्ट्री करवाने पर ही किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त- जिला कलेक्टर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 सितंबर 2025

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से आए परिवेदनाओं की पेंडेंसी,विभिन्न तहसीलों में आपदा से संबंधित प्रपोजल, न्यायालय प्रकरण, फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, खातेदारी, आम रास्ता, सीलिंग केस, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, 16 और 17 सीसीए के अंतर्गत विभागीय जांच के मामलों की समीक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएमओ से आए कुल 28 प्रकरण अभी लंबित हैं इनका संबंधित अधिकारी जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

फार्मर रजिस्ट्री करवाने पर ही मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में करीब कुल 2 लाख 67 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है लेकिन इनमें से करीब 1 लाख 10 किसानों ने ही फॉर्मर रजिस्ट्री करवाई है। उन्होने बताया कि जिन किसानों ने अब तक फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। लिहाजा सभी संबंधित किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें।

चारागाह और गोचर भूमि पर अतिक्रमण के मामले दर्ज क्यों नहीं

जिला कलेक्टर ने कहा कि चारागाह और गौचर भूमि पर अतिक्रमण के मामले केवल कोलायत, श्री डूंगरगढ़, नोखा और लूणकरणसर में क्रमश 186, 25,06 और 01 दर्ज है अन्य तहसीलों में दर्ज क्यों नहीं है। जिला कलेक्टर ने सभी तहसीलों में चारागाह और गोचर भूमि पर अतिक्रमण के मामलों को दर्ज करने के निर्देश दिए।

आम रास्ता के 110 प्रकरण 06 महीने से ज्यादा बकाया, जल्द करें निस्तरण

जिला कलेक्टर ने कहा कि धारा 251 ए के अंतर्गत आम रास्ता के प्रकरण 2 महीने से कम के कुल 132 प्रकरण, 2 महीने से 06 महीने के बीच के 93 प्रकरण और 06 महीने से ज्यादा के 110 प्रकरण बकाया क्यों है। इनक निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।

कुल खसरों के 20 फीसदी पर किसानों से ही करवानी हैं गिरदावरी

बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार ने इस बार कुल खसरों के 20 फीसदी खसरों पर किसानों से ही गिरदावरी करवाना सुनिश्चित किया है लेकिन जिले में अब तक 2-3 फीसदी किसानों ने ही अपने खेत की खुद गिरदावरी की है। उन्होने बताया कि जिले में 42 लाख खसरों में से 8 लाख खसरों पर किसानों से ही गिरदावरी करवानी है ।

किसान खुद भी कर सकता है अपने खेत की गिरदावरी
जिला कलेक्टर ने बताया कि किसान गिरदावरी एप पर जाकर कोई भी किसान खुद अपने खेत की गिरदावरी कर सकता है। एप पर जन आधार नंबर डालकर कोई भी किसान लॉगइन कर सकता है। फिर गांव व खसरा नंबर डालकर खुद के खेत में जाकर फसल की फोटो और कुल रकबा डालकर सबमिट करना होगा। ये डेटा ऑनलाइन ही पटवारी के पास चला जाएगा। जिसे पटवारी वेरीफाई करेगा। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी श्री रमेश देव समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब