श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 सितंबर 2025
गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में आज बेंगलुरु प्रवासी श्याम सुंदर सुपुत्र उदाराम मोटियार पालना निवासी ने अपने दिवंगत दादा मंगलाराम एवं दिवंगत दादी सुगनी देवी मोटियार के श्राद्ध पर गो ग्रास के रूप में गौ वंश को मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर उनकी आत्मा शांति की कामना की गौशाला कमेटी आपके स्वर्गीय दादाजी एवं दादीजी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा शांति हेतु कामना की । वहीं बीकानेर निवासी भामाशाह सुनील कुमार माथुर ने आज श्राद्ध पक्ष पर गौ वंश को मुंगचुरी का भंडारा समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने दोनों ही भामाशाहों का आभार जताया।

