श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 सितंबर 2025
उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 11 सितम्बर 2025 (गुरुवार) को पंचायत समिति, वीसी हॉल, श्रीडूंगरगढ़ में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूरी होने तक जारी रहेगा। इसमें आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि शिविर में गत जनसुनवाई/अटल जन सेवा शिविर के दौरान प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण करवाया जाएगा। इसके लिए सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को मय प्रगति रिपोर्ट समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने इस जनसुनवाई व सेवा शिविर को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है।