श्रीडूंगरगढ़ टूडे 11 सितंबर 2025
कस्बें की सामाजिक संस्था डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट एवं इमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के सयुंक्त तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयेजित हुआ शाम 6 बजे तक आयेजित शिविर में 266 रक्तविरो ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 266 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। जिसमें पीबीएम अस्पताल की रक्त संग्रहण टीम ने 178 यूनिट तथा जनसेवा ब्लड बैंक की टीम ने 88 यूनिट रक्त संग्रहण किया आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। शिविर में पधारे हुए सभी अतिथियों का भी साफा व फुलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। शिविर के दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हरिराम बाना भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं माकपा सचिव मुखराम गोदारा, अशोक शर्मा, विमल भाटी जावेद बेहलीम पहुंचे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी रक्तदान किया और रक्तदाताओं का आभार जताया।युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने मुस्लिम समुदाय के इस प्रयास की सराहना करते हुए रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। शिविर में बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, कुंतासर सरपंच औंकारराम नायक सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल राठी, सेसोमूं के चेयरमैन जगदीश मूंधड़ा, महावीर माली, सुनील तावणियां, राधेश्याम सारस्वत, रामकिशन सारस्वत, शिव सारस्वत, गौरव टाडा राजाराम गोदारा सहित अनेक मौजिज लोग शामिल हुए। इस दौरान दोनों संस्थाओं के सेवादारों ने दिनभर शिविर में अपनी सेवाएं दी।













