श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का गांव बींझासर में खेलों का महाकुंभ सजने जा रहा है। यहां 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और गांव का माहौल खेल उत्सव में बदलने लगा है।
14 सितम्बर की सुबह 8 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी किशनदान चारण राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूं के प्राचार्य डॉ. गजादान चारण, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, सीबीईओ सरोज पूनियां वीर, खेल प्रभारी डीईओ बीकानेर रामकुमार पुरोहित, राष्ट्रीय पेरा एथलीट शीशपाल लिंबा, उपजिला शिक्षा अधिनी शा. शिक्षा अनिल बोड़ा और राष्ट्रीय बास्कल खिलाड़ी निशु लिंबा मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही कृभको बीकानेर के वरिष्ठ प्रबंधक विपणन जगदीशसिंह शेखावत व संदीप बेनीवाल भी समारोह में भाग लेकर बालिकाओं का उत्साह बढ़ाएंगे और कबड्डी मुकाबलों का आगाज़ करेंगे। प्रतियोगिता में जिलेभर से टीमें हिस्सा लेंगी।
17 सितम्बर को समापन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा, जिसमें जिला शतरंज संघ के संभाग अध्यक्ष व सुविख्यात पत्रकार लक्ष्मण राघव तथा मोटिवेशनल स्पीकर एवं सुप्रसिद्ध राजवीरसिंह चलकोई तथा शिरकत करेंगे।