श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति परिसर के हॉल में उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन ने खुलकर अपनी समस्याएँ रखीं। जनसुनवाई में कुल 26 परिवाद सामने आए।

आज की जनसुनवाई में क्षेत्र के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने खुले विद्युत तार बदलने, क्षतिग्रस्त व लोहे के पोल हटाने, पेयजल सप्लाई की अनियमितता, नगरपालिका क्षेत्र से अवैध होर्डिंग्स हटाने, बस स्टैंड के पास खड़ी रेहड़ियों से हो रही परेशानी, घर के अवरुद्ध रास्ते को खुलवाने, जोहड़ पायतान भूमि से अतिक्रमण हटाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन, शहरी मूलभूत सुविधाओं की कमी और कालूबास क्षेत्र में पानी की सप्लाई जैसे करीब 26 मुद्दों को उठाया।

पार्षद एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाँई, पार्षद संतोष बोहरा, मदन सोनी, श्रवणसिंह पुन्दलसर, सुनील तावणियाँ ने सविंदाकर्मी मुन्नीराम सारस्वत को मुआवजा दिलवाने के किए उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया। भारतीय किसान संघ ने क्षेत्र के किसानों को साथ लेकर फसल खराबा की गिरदावरी करके किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाँई ने कस्बे के सब्जी ठेले वालो को स्थाई जगह देने की मांग की

टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष गौरीशंकर स्वामी, श्यामगिरी गुसाँई सहित अन्यो ने कस्बे के घुमचक्कर से मुख्य बाजार तक सड़क के बीच बने डिवाइडर में पड़े खड्डों को भरने एवं आजाद गौवंश से बाजार से हटाने तथा अतिक्रमणों को हटाने की मांग की।
