जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में श्रीमती सूरज देवी रिद्धकरण सिपानी उदयरामसर/बैंगलोर एवं सूडसर हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य व आचार्य नानेश नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर की ओर से नि: शुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर आगामी 13 सितंबर को प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे तक सूडसर हनुमान जी मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के किशन स्वामी ने बताया कि शिविर में चयनित मरीजों का आपरेशन अगले दिन 14 सितंबर को आचार्य नानेश नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर में होगा। शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड या पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी साथ लानी होगी। गुरुवार को देराजसर गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में नेत्र चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में समाजसेवी भागीरथ सारस्वा, बजरंग लाल सारस्वा,कर सलाहकार एडवोकेट मांगीलाल सारस्वा, सीए मुकेश सारस्वा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।





