श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 सितंबर 2025
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग मानसिक तनाव में रहते हैं। तनाव की वजह से आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कोई पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव में है तो कोई कारोबार को लेकर है। ऐसे हालात में लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहे है। क्षेत्र में आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ रही है। मनोचिकित्सक का कहना है कि आत्महत्या की बढ़ रही प्रवृत्ति समाज के लिए चिंताजनक है। क्षेत्र के गांव मोमासर में एक बुजुर्ग ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शिवदयाला बास में मानसिक रूप से परेशान 68 वर्षीय बालूसिंह ने गुरूवार सुबह अपने घर के कमरे में पंखे पर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक का इकलौता बेटा काम पर जयपुर था और घर में बहू व बच्चे थे। अन्य परिजनों ने उसे उपजिला अस्प्ताल पहुंचाया मोमासर चौकी में सूचना दी।