रिपोर्ट : श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ, कोलकाता
श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 सितंबर 2025।
कोलकाता प्रवासी श्रीडूंगरगढ़ निवासी समाज के लिए गौरव का विषय है कि 12 सितंबर 2025 को “श्रीडूंगरगढ़ महिला मंच” का विधिवत गठन हुआ। यह विशेष सभा कैलाश बिहानी के निवास पर संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उत्साह और सामूहिक हर्ष के साथ सम्पन्न हुई। इसमें सभी महिलाओं ने संगठन की मजबूती और सदस्य विस्तार का संकल्प लिया।
सभा में सर्वसम्मति से श्रीमती सरोज झंवर को मंच की संयोजक चुना गया। सह-संयोजक के रूप में श्रीमती रेखा गट्टानी, श्रीमती प्रीति सिंगी एवं श्रीमती दिव्या बिहानी का चयन हुआ। इस नये मंच के माध्यम से प्रवासी महिलाओं में एकजुटता और सांस्कृतिक जागृति की नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ द्वारा आगामी दीपावली प्रीति सम्मेलन में इसी मंच की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। अध्यक्ष जतन पारख व मंत्री महावीर सोनी ने सभी नव-निर्वाचित महिला सदस्याओं को बधाई दी व मंच की सफलता की मंगलकामना की।
यह अभिनव पहल कोलकाता में बसे श्रीडूंगरगढ़ प्रवासी समाज को अपनी परंपरा व संस्कृति से जोड़ने में सेतु बनेगी।

