श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 सितंबर 2025
कस्बे की श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय में रविवार को 69वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत और विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने शिरकत की। इस दौरान तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा भी उपस्थित रहे। शर्मा ने खिलाड़ियों को “खेल को खेल की भावना से खेलने” का संदेश दिया।
आज के मैच
रविवार को प्रतियोगिता में दो वर्गों के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में सोफिया सीसै स्कूल, बीकानेर की टीम विजेता बनी। आरएसवी स्कूल, बीकानेर को दूसरा स्थान और एसकेएलएस बजरंगधोरा, बीकानेर को तीसरा स्थान मिला। वहीं 19 वर्षीय छात्र वर्ग के मैचों में जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर ने बाजी मारी। इस श्रेणी में सार्दुल स्कूल,बीकानेर को उपविजेता तथा एनएनआरएसवी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये रहे मौजूद
समारोह में समाजसेवी बृजलाल तावणियां, भंवरलाल जानू, आदूराम जाखड़, गोपाल राठी, लीलाधर सारस्वत, प्रदीप सिखवाल, लक्ष्मीनारायण तावणियां, नानूराम कुचेरिया, पवन सोनी, सीताराम महावर, भरत सुथार, भवानी तावणियां, गोवर्धन राजपुरोहित, आइदान पारीक, अशोक कुमार, सुनील तावणियां व बजरंग सुथार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
दानदाताओं ने दिया सहयोग
इस मौके पर दानदाताओं ने दिल खोल कर सहयोग दिया। अभिजीत सिखवाल व अभिलाषा सिखवाल द्वारा अपने दिवंगत पिता दिलीप सिखवाल की स्मृति में 11 लाख रुपये, राजस्थान गेस्ट हाउस कोलकाता के द्वारा 26000 रुपए, लक्ष्मी नारायण जी तावनियाँ 11000 समाजसेवी बृजलाल तावणियां ने 51 हजार रुपये, पवन सोनी ने 21 हजार रुपये, गोवर्धन सिंह राजपुरोहित ने 11 हजार, सूरतनाथ बलिहारा ने 15 हजार, जबकि एडवोकेट प्रवीण पालीवाल द्वारा 5100 व सतीश जोशी वआइदान जोशी द्वारा 5100 रुपये का सहयोग प्रदान किया।
अतिथियों का किया स्वागत जताया आभार
विद्यालय की प्राचार्य विमला गुर्जर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक भी उपस्थित रहे।








