श्रीडूंगरगढ़ टूडे 14 सितंबर 2025
मुन्नीराम मोट प्रकरण में परिवार के सदस्यों ने कल के आंदोलन से किया किनारा परिवारजनों ने सोशल मीडिया पर दी पोस्टे कर दी जानकारी परिवार की सारस्वत स्वयंसेवक संघ के साथ विस्तृत चर्चा हुई। जिसके सकारात्मक परिणाम मिले है। परिवार जनों सर्व समाज का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।ओर अपील कि इस प्रकरण को लेकर कोई भी आंदोलन करने वालों को हमारे परिवार का कोई समर्थन नहीं है । अत: इस विषय पर किसी भी प्रकार की राजनीति व अनर्गल टिप्पणीयों से बचें
सारस्वत स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता कोजुराम सारस्वत ने बताया कि पीड़ित परिवार को राजनेतिक ताक़तों ने गुमराह का प्रयास किया लेकिन पीड़ित के स्वास्थ्य को लेकर सारस्वत स्वयंसेवक संघ व विधायक ताराचंद सारस्वत थे गंभीर । पीड़ित के स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता रखते हुए अच्छा इलाज व अन्य सभी मांगों का निस्तारण हुआ ।वहीं सुनील तावनिया ने बताया की कल होने वाला आंदोलन परिवारजनों की सहमति से स्थीगत कर दिया
