Menu
दुलचासर में कल 24 अक्टूबर को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन महामंडलेश्वर करूणागिरिजी महाराज के श्रीमुख से होगा कथा का वाचन  |  श्रीगोपाल गौशाला दुलचासर में भाई दूज के अवसर पर दानदाताओ ने की गौसेवा  |  वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों पर की बड़ी कार्रवाई, दो मशीनें सीज़, मामला दर्ज  |  नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  |  श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  | 

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 सितंबर 2025

1 पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन:* बायो एथेनॉल प्लांट समेत ₹19000 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास किया

2 असम में मोदी बोले-मैं शिव भक्त, जहर निगल लेता हूं, जनता ही मेरी भगवान, आत्मा की आवाज यहां नहीं तो कहां निकलेगी

3 मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तु उपयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वेदेशी का मतलब है, चाहें किसी भी देश की कंपनी हो, चाहे उस सामान पर किसी का भी नाम लिखा हो, लेकिन हम उसी वस्तु का इस्तेमाल करें, जो भारत में बना हो। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वदेशी को अपनाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें

4 असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से 9 दिन बाद यानी नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरें काफी कम हो जाएंगी। जिससे प्रतिदिन की आवश्यकता की चीजें सस्ती हो जाएंगी।

5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि यही मेरा रिमोट कंट्रोल है। मेरा और कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल है।

6 भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध, उद्धव समर्थकों ने टीवी तोड़ी; ओवैसी का सवाल- पैसा 26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती

7 ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर गुस्से में पहलगाम हमले के पीड़ित,सावन की मां किरण यतीश परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अगर ऑपरेशन सिंदूर अभी तक पूरा नहीं हुआ है तो भारत-पाकिस्तान मैच क्यों आयोजित किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के जख्म अभी तक भरे नहीं हैं।

8 ‘भारत-पाक मैच का विरोध करना उचित नहीं’, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- ऑपरेशन सिंदूर और क्रिकेट अलग-अलग मुद्दे

9 हिन्दी दिवस पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय भाषाओं और संस्कृति के पुनर्जागरण का एक स्वर्णिम कालखंड चल रहा है। हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएं तकनीक, विज्ञान, न्याय, शिक्षा और प्रशासन की धुरी बनें। मिलकर चलो, मिलकर सोचो, मिलकर बोलो, यही हमारी भाषाई सांस्कृतिक चेतना का मूल मंत्र रहा है

10 हिंदी के साथ ही सभी भारतीय भाषाओं के कवियों, साहित्यकारों और नाट्यकारों ने लोकभाषाओं में, लोककथाओं में, लोकगीतों और लोकनाटकों के माध्यम से हर आयु, वर्ग और समाज के भीतर स्वाधीनता के संकल्प को प्रबल बनाया। वन्दे मातरम् और जय हिंद जैसे नारे हमारी भाषाई चेतना से ही उपजे और स्वतंत्र भारत के स्वाभिमान के प्रतीक बने। अमित शाह

11 राजस्थान में हर पांचवां सांसद-विधायक राजनीतिक परिवार से, सिंधिया-कस्वां-मिर्धा परिवार की तीसरी पीढ़ी, हर दूसरी महिला MP-MLA को वंशवाद का फायदा

12 लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान रनवे पर दौड़ रहा था, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका; डिंपल यादव समेत 151 लोग सवार थे

13 गुजरात के मेहसाणा जिले में रविवार तड़के एक उर्वरक संयंत्र में आग लगने से दो श्रमिकों की जलकर मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मेहसाणा ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि समित्रा गांव के पास स्थित इस संयंत्र में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई।

14 यूटीआई संक्रमण से बढ़ा सकता है हार्ट अटैक का खतरा, वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा,विशेषज्ञों की टीम ने बताया है कि दुनिया में लाखों लोगों को होने वाले कुछ आम वायरल संक्रमण जैसे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) और फ्लू भी हार्ट अटैक की समस्या को ट्रिगर करने वाले हो सकते हैं

15 हार्ट अटैक के मामले हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़े हैं। उम्रदराज लोगों के अलावा अब कम उम्र वाले भी इसका शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से हमारी दिनचर्या गड़बड़ होती जा रही है, हृदय स्वास्थ्य की समस्याएं अब काफी आम हो गई हैं। खान-पान में गड़बड़ी, व्यायाम की कमी, दिन का अधिकतर समय बैठे-बैठे बिता देना हृदय रोगों का प्रमुख कारण माना जाता है। जिसपर सभी उम्र के लोगों को ध्यान देते रहना जरूरी है।

16 पूरी दुनिया में आलोचकों के निशाने पर आने के बावजूद और भारत से मार खाने के बावजूद पाकिस्तान, आतंक को वित्तपोषित करने की अपनी आदत से अभी भी बाज नहीं आ रहा है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। अब सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान द्वारा फिर से इन आतंकी ठिकानों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

17 बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित, UP में 4% कम तो हिमाचल में 133% ज्यादा बारिश, राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू

18 नेपाली PM बोलीं- हिंसा में जान गंवाने वाले शहीद कहलाएंगे, पीड़ितों के परिजन को ₹10-10 लाख मुआवजा देंगे, 6 महीने में चुनाव कराकर सत्ता छोड़ दूंगी
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब