श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 सितंबर 2025
गाँव बींझासर में सोमवार को 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पूनिया वीर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि खेल मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों से दूर होना मानसिक बीमारियों की बड़ी वजह है।

मुख्य वक्ता डॉ. गजादान चारण ने छोटे से गाँव बींझासर की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि समाज की उन्नति तभी संभव है जब बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। विशिष्ट अतिथि उपजिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बच्चों को नशे से दूर रहकर खेलों में भागीदारी की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी निशु लिंबा, राष्ट्रीय पैरा एथलीट शीशपाल लिंबा और कृभको बीकानेर के एरिया मैनेजर जगदीश सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। पीईईओ मदनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, वहीं प्राचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में कुल 43 टीमें भाग ले रही हैं। ग्रामीण भामाशाहों के सहयोग से टूर्नामेंट को भव्य रूप मिला है। पूरा गाँव स्वयंसेवक बनकर आयोजन को सफल बनाने में जुटा है। विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया और पूरा परिसर खेल गाँव का रूप ले चुका है।

पहले दिन के मुकाबलों में भवानी बींझासर, चौ. दानाराम पब्लिक स्कूल जसरासर, राउमावि बेरासर, मणकरासर, राउमावि रीड़ी, जेपीएस श्रीडूंगरगढ़, पूनिया पब्लिक देराजसर और तेजाणा शिक्षण संस्थान तेजरासर ने अपने-अपने मैच जीतकर आगे बढ़त बनाई।