श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 सितंबर 2025
राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को नशा मुक्ति ई-शपथ महाअभियान आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने जीवनभर नशे से दूर रहने तथा समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य अमित तंवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज तीनों के लिए हानिकारक है। युवा वर्ग को इसकी ओर कदम नहीं बढ़ाना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी रोकने का प्रयास करना चाहिए।

इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय मोमासर में भी ई-शपथ महाअभियान हुआ। यहां भी विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दोहराया।