विश्व हिंदू परिषद प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार रात्रि नेशनल हाईवे स्तिथ रुद्रा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर आयोजित हुई बैठक में नव चयनित प्रखंड अध्यक्ष रवि कांत सैनी के सानिध्य और जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी की अध्यक्षता रही।
बैठक का शुभारंभ आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ, इसके बाद सत्संग प्रमुख तिलोक प्रजापत द्वारा विजय महामंत्र का सामूहिक संगान करवाया मंच पर जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, संरक्षक भंवरलाल दुगड़, प्रखंड अध्यक्ष रवि कांत सैनी, जिला सहमंत्री वासुदेव सारस्वत, निवर्तमान अध्यक्ष श्याम जोशी और रिटायर्ड आरपीएस महेंद्र सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष श्याम जोशी के नेतृत्व में पिछले 3 सालों में संगठन ने बहुत ही शानदार व सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने आशा जताई कि नव चयनित प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में भी संगठन अनेक शानदार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा,संघ संरक्षक भंवरलाल दुगड़ सहित अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में मार्गदर्शन करते हुए अनुभव साझा किया।
पूर्व अध्यक्ष श्याम जोशी ने कहा कि पिछले 3 वर्षो में सभी वरिष्ठ जनों का आर्शीवाद और साथियों का समय, साथ और सहयोग ही मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी रहा है, हम सब इसी तरह आगे भी एकजुट होकर संगठन का काम करेंगे।वहीं नव चयनित प्रखंड अध्यक्षवि कांत सैनी ने विश्वास दिलाया कि वे संगठन के सभी कार्यों को पूरे समर्पण से करेंगे।
जिला सहमंत्री वासुदेव सारस्वत ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अशोक बैद, भीखाराम सुथार,त्रिलोक प्रजापत, लालसिंह मोयल,मनीष नौलखा संतोष बोहरा, प्रदीप जोशी, महेंद्र राजपूत, श्याम तिवाड़ी मुकेश, अशोक नाई,भूषण कर्वा,पूर्ण स्वामी,पुरुषोत्तम महावर,अरविंद महावर,मदन कच्छावा,सीताराम महावर अमित महावर,अशोक महावर,रमेश कम्मा, नानूराम स्वामी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
अंत में जिलाध्यक्ष ने बैठक समाप्ति की घोषणा की।कार्यक्रम का सफल संचालन विहिप प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया ने किया।



