श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 सितंबर 2025
विवाहिता पूनम पारीक की हत्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। सर्व समाज की अगुवाई में सैकड़ोंकी भीड़ ने सरदारशहर में रैली निकाली और आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाई। मृतका के पैतृक गांव डेलवां से कई बसों और गाड़ियों में सवार होकर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे। इसके साथ ही आसपास के गांव गुसाईसर बड़ा, बीरमसर, कालूबास श्रीडूंगरगढ़, बाडेला, धनेरु, लोढेरा और पूनरासर से भी लोग जुटे और रैली का हिस्सा बने।
रैली सोमवार शाम चार बजे ताल मैदान के गणगौरी घाट से शुरू हुई। महिलाओं की बड़ी संख्या हाथों में तख्तियां लेकर शामिल हुई। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली गांधी चौक पहुंची, जहां यह सभा में परिवर्तित हो गई।
सभा में विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंच से सपना लूणियां, प्रभा पारीक, एडवोकेट माणकचंद भाटी, उमरदीन सैयद, शिवकरण पोटलिया और गिरधारीलाल पारीक ने संबोधित करते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाई।
सभा के दौरान डॉ. हुलास व्यास ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन किया, जिसे एएसपी किशोरीलाल को सौंपा गया। मृतका के चाचा देवकरण पारीक ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और पूरे परिवार का नार्को टेस्ट करवाया जाए। इस मौके पर संघर्ष समिति के संयोजक शोभाकांत स्वामी, शंकरलाल प्रेमानी, राजू पांडिया, गिरधारीलाल पारीक और डॉ. हुलास व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी से वार्ता की।
एएसपी किशोरीलाल ने सभा स्थल पर पहुंचकर मामले का खुलासा सात दिन में करने का आश्वासन दिया। इधर, नजदीकी सुजानगढ़ कस्बे में भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग रखी।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें
- आरोपी परिवार द्वारा सबूत छिपाने और लूट की झूठी कहानी गढ़ने की जांच।
- घटना की ड्रिल करवाने व अन्य परिजनों की संलिप्तता की जांच।
- हितेश सहित पूरे परिवार की कॉल डिटेल खंगालने की मांग।
- दहेज मांगने के पहलू की गहन जांच।
- मृतका की कॉल डिटेल निकालकर हर पहलू पर पड़ताल।
विवाहिता की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। माता-पिता मासूम दोहिती को सांत्वना देते हुए बार-बार यही कहते हैं कि “मम्मी जल्दी लौट आएगी”। यह सुनकर वे फफक पड़ते हैं। परिवार सहित पूरा समाज न्याय की गुहार लगा रहा है और घटना को लेकर क्षेत्र में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।





देखें वीडियो