श्रीडूंगरगढ़ टूडे 16 सितंबर 2025
लगातार नेशनल और ज़ोनल स्तर पर अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में विजेता बनकर धाक जमा चुकी सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ की खेल प्रतिभाएँ अब जिला स्तर पर अंडर 14 वर्ग में भी चमकीं। बीकानेर बॉयज स्कूल, बीकानेर में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14 छात्र एवं छात्रा वर्ग) में सेसोमूं स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-14 छात्र वर्ग के फाइनल में सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ और महासागर शिक्षण संस्थान, हरियासर की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दर्शकों की सांसें थाम देने वाले संघर्ष में सेसोमूं स्कूल की टीम ने 27-25 के रोमांचक स्कोर से विजय प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
वहीं, अंडर-14 छात्रा वर्ग में भी सेसोमूं स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा एवं प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। विद्यालय सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा मानकर आगे भी इस दिशा में कार्य करता रहेगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के साथ-साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं टीम कोच श्री रामनिवास बेनीवाल और श्री बीरेश राजपूत को भी दिया, जिनके मार्गदर्शन और मेहनत से खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया।
विद्यालय परिवार ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।


