श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 सितंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज दिवंगत पिता गंगा विशन मूंधड़ा निवासी दुलचासर के श्राद्ध पक्ष पर उनके सुपुत्र मोतीलाल मूंधड़ा परिवार सहित गौशाला पधारकर गौशाला की गौमाताओं को खल, मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा का भोग लगाया इस दौरान भंडारा वितरण में सहयोग गौरीशंकर मूंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी बीकानेर ने किया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया की मोतीलाल मुंधड़ा ने ₹ 8500/-की पावन राशि भी समर्पित की वही राजेन्द्र सोनी सुपुत्र रतनलाल सोनी निवासी दुलचासर प्रवासी पुणे द्वारा गौशाला की गौमाताओं को खल मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगाया और ₹ 1100/-की पावन राशि भी समर्पित की वहीं गीता देवी धर्मपत्नी नन्द किशोर सोनी निवासी श्री डूंगरगढ़ प्रवासी बेंगलुरु के द्वारा गौशाला की गौ माताओं को खल मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगाया और ₹ 1100/-की पावन राशि भी समर्पित की गोशाला कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त कर मंगल कामना की।
