Menu
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा लगाया गौवंश को गुड़ का भोग  |  श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के लिए थार ट्रेवल्स की नई ए.सी. स्लीपर बस सेवा 26  अक्टूबर से होगा शुभारंभ  |  दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध शराब की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार , एक फरार दो मामले दर्ज।  | 

तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में कल तीन जगह होगा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 सितंबर 2025

विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप)  17 सितंबर  को 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के साथ मिलकर अपने कर्मठ, युवा, उत्साही एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत असंख्य युवाओं के सकारात्मक सक्रिय सहयोग से देश और विदेशों में सेवा और समर्पण के सबसे बड़े मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0′ के नाम से एक ही दिन में भारत सहित 75 देशों में 7500 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर नया कीर्तिमान रचने जा रही है। तेयुप श्रीडूंगरगढ़ में बैनर तले तीन जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

शिविर – 17 सितम्बर 2025
स्थान – तेरापंथ भवन, (ऊपरलो) श्रीडूंगरगढ़
समय – प्रातः 8:00 बजे से

सह संयोजक रजत सिंघी, दीपक छाजेड़,चमन श्रीमाल ने बताया शिविर तीन जगह आयोजित होगा  श्रीडूंगरगढ़ , तोलियासर, मोमासर

इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठजनों के भाग लेने की संभावना है। समाज के प्रत्येक वर्ग से विशेष आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मानवता के इस महायज्ञ में अपना योगदान दें।

मीडिया प्रभारी चमन श्रीमाल ने बताया भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रेल मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय ये चार मंत्रालय तथा रेलवे पुलिस फोर्स व एन. एस. एस. इस अभियान से जुड़ चुके हैं।

तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि रक्तदान महाअभियान है और एक-एक यूनिट रक्त से अनेको ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।

संयोजक ईश्वर चौरड़िया ने नगरवासियों, संस्थाओं एवं समाजबंधुओं से निवेदन किया है कि इस पुण्य कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाकर शिविर को सफल बनाएं।

अभियान का नाराः

“रक्तदान का संकल्प राष्ट्र का सशक्त संकल्प”
“मानव है मानवता में प्राण भरें, आओ संकल्पित हो रक्तदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब