श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव डेलवां की बेटी पूनम पारीक के निर्मम हत्याकांड को लेकर आज हिन्दू क्रांति सेना राजस्थान इकाई ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हिन्दू क्रान्ति सेना के अध्यक्ष श्याम गिरी गुसाई ने बताया कि क्षेत्र के नजदीकी शहर सरदारशहर में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव डेलवां गांव की बेटी पूनम पारीक के निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर लिया व हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया गया। लेकिन परिवार व सर्वसमाज पुलिस जांच से असंतुष्ट हैं। हिन्दू क्रांति सेना ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि इस निर्मम जघन्य हत्याकांड की त्वरित निष्पक्ष जांच करवाई जाए तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए। संगठन ने कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज में भय और आक्रोश व्याप्त है, इसलिए पीड़ित को न्याय दिलाना आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने के दौरान हिंदू क्रान्ति सेना अध्यक्ष श्याम गिरी, टेक्सी यूनियन अध्यक्ष गौरीशंकर स्वामी, भवानी पारीक, आनंद जोशी, ओमप्रकाश नाई, तार सिंह ओड, दयाल बाना, सोनू सिंह और लेखराम नाई सहित अनेक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

