श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अनेक रास्ते ऐसे बेहाल है, जहां से गुजरना भी दुश्वार हो गया है। लोग इन रास्तों की बेहाली से त्रस्त है और बार बार शिकायत पर भी सुनवाई नहीं होने का आरोप लगा रहें है। वार्ड 32 व 33 के बीच की गली गत दिनों हुई बरसात के बाद से ही पानी व कीचड़ से भरी है। ये गली बीमारियों को निमंत्रण देने वाली बन गई है। यहां से पैदल जाना तो मुमकिन ही नहीं, वहीं वाहन लेकर गुजरना भी मुश्किल हो गया है। वार्ड वासी लक्ष्मण शर्मा, मनोज पारीक, पुनजी ठेकेदार, कालूराम नाई, सम्पत्त स्वामी ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि पानी व कीचड़ से गली अटी पड़ी है। जमा गंदे पानी में पनप रहें मच्छरों से डेंगू फैलने की आशंका मंडराने लगी है। वार्डवासियों ने बताया कि लगातार स्थानीय स्तर पर शिकायत कर रहें है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पालिका के जिम्मेदार फोन नहीं उठा रहें है। परेशान नागरिकों ने 181 पर भी शिकायत की है। वार्डवासियों ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत तो दूर इसे आने जाने लायक ही कर दिया जाए तो रहवासियों को राहत मिल सकें। वहीं वार्ड 30 में गिवारिया बस्ती के लोग यहां कचरे के पड़े ढेर से परेशान है। निवासी लोकेश सिद्ध, मोहनराम गवारिया, राजेश पूनियां, मदन प्रजापत, धनराज नाई, चेतन गवारिया, हनुमानराम गवारिया, मोटनाथ सिद्ध, किशन प्रजापत व जगदीश सारस्वत ने सुनवाई नहीं होने के शिकायत करते हुए जिम्मेदारों के फोन नहीं उठाने के आरोप लगाए है। वार्डवासियों ने गत 3 माह से सफाई नहीं होने के आरोप लगाते हुए जगह जगह कचरे ढेर होने की बात कहते हुए नाराजगी जताई है।
