श्रीडूंगरगढ़ टूडे 17 सितंबर 2025
अणखीसर, नोखा में चल रही 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रीडी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहले मैच में एमजीजीएस रीडी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थावरिया को हराया। दूसरे मुकाबले में रीडी ने जीयूपीएस शेखसर को पटखनी दी। तीसरे मैच में श्री खेताराम नकोदेसर पर भी रीडी की टीम भारी रही। हालांकि चौथे मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया ने जीत दर्ज कर ली। रीडी को उपविजेता से संतुष्ट पड़ा।
वहीं छात्र वर्ग के मुकाबले में एमजीजीएस रीडी को उदासर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

विद्यालय के प्राचार्य मखन्नलाल मीणा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में भागीदारी भी विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। छात्रा वर्ग प्रभारी अलका और छात्र वर्ग प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों ने कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है।
