श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025
क्षेत्र के गांव डेलवां की बेटी पूनम पारीक की सरदारशहर में ससुराल के घर में हुई निर्मम हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। बुधवार को कस्बें के पूर्व पार्षद व शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक गौतम ने पुनम पारीक हत्याकांड की तत्वरित कार्यवाही को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक (चुरू) को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में बताया कि सरदारशहर में घटित पूनम पारीक हत्याकांड एक अत्यंत गंभीर व जघन्य अपराध है इस घटना से समूचे क्षेत्र में भय व आक्रोश व्याप्त है। इस प्रकार की घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि प्रदेश की शांति सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। दीपक ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी से निवेदन किया कि निर्मम जघन्य हत्याकांड की त्वरित गहन व निष्पक्ष जांच करवाई जाए। अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए,पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद की जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। दीपक गौतम ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई की गई तो आमजन का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास व सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।