श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025
कस्बे के आड़सर बास स्थित लूणनाथजी की बगीची में सिंगराजभाटी परिवार ने अपने परिजनों की स्मृति में वाटर कूलर लगवाया है। परिवार के एडवोकेट मनोज नाई ने बताया कि पितृपक्ष में दिवंगत बन्नाराम, दिवंगत खुशीराम व दिवंगत सत्यनारायण सिंगराज भाटी की स्मृति में मंगलवार को लूणनाथजी की बगीची में वाटर कूलर भेंट किया। जिसका लाभ आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को मिलेगा।
परिवार के सदस्य गौरीशंकर, लूणकरण, लक्ष्मीनारायण, कन्हैया, सोनू, गोपाल, गोविंद, मनोज, विशाल और सुरेंद्र सिंगराजभाटी ने मिलकर यह नेक कार्य किया। वाटर कूलर का लोकार्पण परिवार के सदस्यों द्वारा ही किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर बजरंग जाखड़, फुसाराम गौड़, बनवारी पंवार, ठाकरमल टाक, छगन, कैलाश, कपिल गहलोत, दिनेश करनानी, प्रकाश, राजू नैन, ओमप्रकाश और सुरेश मूंधड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों ने कहा कि इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए समाज के लिए प्रेरणीय बताया