राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग, जयपुर द्वारा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो विद्यालयों में साइंस लेब निर्माण हेतु 135 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोमासर को 67.50 लाख रुपए तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ऊपनी को 67.50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन विद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के आधुनिक साइंस लेब का निर्माण किया जाएगा।
विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने इस स्वीकृति के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य करवाए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े विकास कार्यों को भविष्य में भी गति प्रदान करेगी।

