Menu
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कल आयेंगे बीकानेर, माचरा ने की मुलाकात।  |  कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  | 

मोमासर, तोलियासर और श्रीडूंगरगढ़ में एक साथ तीन शिविर, 668 यूनिट रक्तदान, उपखंड अधिकारी और मोमासर प्रशासक ने किया रक्तदान, पढ़े पूरी खबर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् श्रीडूंगरगढ़ द्वारा 668 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। तेरापंथ भवन (ऊपरलो)में आयोजित 17 सितंबर Mega Blood Donation Drive रक्तदान अमृत महोत्सव (MBDD) 2.0 ने को मानवता की सेवा का एक स्वर्णिम अध्याय लिख दिया।

श्रीडूंगरगढ़ परिषद् द्वारा 3 कैंप लगवाए गए जिसमें
श्रीडूंगरगढ़ में 525 यूनिट, मोमासर में 84 यूनिट और तोलियासर में 59 यूनिट रक्तदान हुआ। इस प्रकार कुल 668 यूनिट रक्त एकत्रित कर क्षेत्र ने समाजसेवा का नया कीर्तिमान स्थापित किया एवं संजीवनी ब्लड बैंक को रक्त सुपुर्द किया।

इस महाअभियान में नगर के साथ-साथ आस-पास के गांवों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं विभिन्न शासकीय एवं सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

तेयुप श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि –
“यह केवल रक्तदान नहीं, बल्कि जीवनदान है। प्रत्येक दाता ने मानवता को सशक्त बनाने में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई है।”

पूरे आयोजन के दौरान युवाओं का उत्साह देखने लायक था। रक्तदान शिविर के साथ जागरूकता संदेश भी दिए गए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस अभियान से प्रेरणा ले सकें।

संयोजक ईश्वर चौरड़िया ने बताया समारोह का मान बढ़ाने  विधायक ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार राज्य मंत्री अध्यक्ष विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड, हनुमानमल श्यामसुखा समारोह अध्यक्ष, शुभम शर्मा उपखंड अधिकारी  निकेत पारीक पुलिस उप अधीक्षक, जितेंद्र स्वामी थानाधिकारी, सभी संघीय संस्थाएं, तेरापंथ युवक परिषद् मोमासर,श्री भोमिया दादा सेवा समिति, तोलियासर प्रभारी दीपक सेठिया, नवरत्न राजपुरोहित, मोमासर प्रभारी अशोक झाबक ओर राकेश संचेती, समाजसेवी तुलसीराम  चौरडिया,तोलाराम मारू,रणवीर खींची, महावीर माली मोमासर प्रयोजक जुगराज संचेती, तोलियासर प्रायोजक शुभकरण लूनिया उपस्थित रहे।

शुभम शर्मा ने स्वयं रक्त दान करके सभी युवाओं को प्रेरणा दी।

सह संयोजक चमन श्रीमाल,रजत सिंघी ,दीपक छाजेड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी टीम की कड़ी मेहनत है। जिसमे किशोर मंडल का विशेष सहयोग रहा साथ ही श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न संस्थाएं आपनो गांव सेवा समिति , एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर, ट्रस्ट नागरिक विकास परिषद, बार काउंसिल,माहेश्वरी महिला मंडल, मित्र मंडली,a to z mobile गुड्डू मोरवानी स्कूल्स,कॉलेज,बैंक,फाइनेंस डिपार्टमेंट,सभी Gym मीडिया टीम सहित  सभी संस्थाएं एवं संपूर्ण MBDD टीम के कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा। मंत्री पीयूष बोथरा ने बताया आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया। मंच का सफल संचालन पवन सेठिया ने किया।

तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी राजपुरोहित ने किया रक्तदान
मोमासर प्रशासक सरितादेवी ने दिया रक्तदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब