श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अपील पर “हरियालो राजस्थान” महाअभियान के तहत आज क्षेत्र के गांव रिड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया प्राचार्य मक्खन लाल मीणा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रकार के छायादर पौधे लगाए गए। प्राचार्य ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब हम मां के नाम एक पेड़ लगाते हैं, तो हम धरती को भी मातृत्व का सम्मान दे रहे होते हैं। उन्होंने सभी से पेड़ लगाने की अपील की। इस दौरान मक्खनलाल मीणा, शंकरलाल गोदारा, प्रदीप स्वामी अब्दुल वासिद, ईश्वर राम भार्गव , नरसीराम शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता पुरनाथ सिद्ध सहित विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। प्राचार्य मक्खनलाल मीणा ने सभी का आभार जताया।


