Menu
सड़क हादसा ट्रक ने मारी ऊंट गाड़े को मारी टक्कर सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 27 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन  |  रात 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद हों सभी दुकानें, मंत्री गोदारा ने पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश  |  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक: श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा लगाया गौवंश को गुड़ का भोग  | 

ग्रामीण सेवा शिविर में सहमति से हुआ खाता विभाजन,अब नहीं लगेंगे कोर्ट-कचहरी के चक्कर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 सितंबर 2025

तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कितासर बिदावतान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने किसानों के लिए बड़ी राहत दी। वर्षों से खाता बंटवारे की समस्या झेल रहे किसान बद्रीराम नाई (उम्र 60) और उनके परिवार का मामला शिविर में ही निपट गया। बद्रीराम और उनके तीन भाइयों की संयुक्त खातेदारी थी। परिवार बड़ा होने और खेती-किसानी के तौर-तरीके बदलने के बावजूद ज़मीन का दाखिला अभी तक साझा था। इससे फसल बीमा, सरकारी सब्सिडी, कर्ज और अन्य योजनाओं में बार-बार अड़चनें आ रही थीं।

बार-बार की टालमटोल से थक चुके थे
किसान बद्रीराम बताते हैं कि “हर बार खाता बंटवारे की मांग तो उठी, लेकिन कभी सहमति नहीं बनी और कभी दफ्तरों के चक्कर में काम अटक गया। हमें लगा ये मामला आसानी से सुलझने वाला नहीं है।”

शिविर में ही मिली राहत
इस बार ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि सहमति होने पर खाता बंटवारा अब गांव में ही निपट जाएगा, कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

बद्रीराम और उनके भाइयों ने आपसी सहमति से लिखित मांग पेश की। पटवारी ने मौके पर ही कार्रवाई शुरू की और परिवार के चारों भाइयों को अलग-अलग खातेदारी भूमियां मिल गईं।

परिणाम स्वरूप नतीजे आए साफ नजर

  • सभी भाइयों को अब अपनी जमीन पर स्वतंत्र हक मिला।
  • खेती-किसानी से जुड़े कर्ज, सिंचाई व प्रधानमंत्री किसान निधि जैसी योजनाओं का अलग-अलग लाभ मिल सकेगा।
  • परिवार में आपसी प्रेम और संतोष बढ़ा।

बद्रीराम खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि पहले तो लगता था खाता बंटवारा मतलब झगड़ा और राड़। लेकिन अब समझ आया कि सहमति से काम राजी-खुशी भी हो सकता है। आज मनचाही इच्छा पूरी हुई है।


यह उदाहरण साबित करता है कि सही जानकारी और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से कोई भी सरकारी या सामाजिक काम बेहद सरलता से निपट सकता

उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने पौधरोपण कर दिया  पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब