श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 सितंबर 2025
राजकीय इचरज देवी पटावरी विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने बीकानेर में आयोजित 14 वर्षीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते तीन पदक हासिल किए आइना पुत्री श्री ओमप्रकाश- स्वर्ण पदक, संगीता पुत्री श्री ताराचंद- रजत पदक विक्कीसा पुत्री श्री सांवरमल कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया आइना और संगीता का राज्य स्तर पर चयन होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

सम्मान समारोह
ग्राम पंचायत मोमासर में विजेता छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। सरपंच जुगराज संचेती, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती, विद्याधर शर्मा, मुकेश, गौरी शंकर, श्रवण सैन, बजरंग प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बाबू लाल गर्ग ने बताया कि शाला परिवार की ओर से छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य श्रीमती सविता गुप्ता, सरिता जयश्री, महेंद्र, सहदेव, जगदीश, रामकिशन, कमलेश एवं भागीरथ ने भी विजेता छात्राओं का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।


प्रशासक विद्यालय परिवार ने छात्राओं की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामाना करते हुए भविष्य में बड़ी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।