श्रीडूंगरगढ़ टूडे 18 सितंबर 2025
श्राद्ध पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों व पितरों के निमित्त सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर गंगाविशन राठी व ताराचंद राठी निवासी हिमटसर के द्वारा श्री गोपाल गौशाला दुलचासर की गौमाताओं को पौष्टिक आहार खल, मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगवाया गया।इस दौरान भंडारा वितरण में श्याम सुन्दर सुपुत्र रामचंद मुंधड़ा निवासी सहयोग किया। दुलचासर ने गौ शाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने राठी परिवार ने रू4100/-की पावन राशि भी समर्पित कि हैं। गौशाला कमेटी ने राठी परिवार व मुंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त कर ईश्वर से मंगल कामना की

