श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 सितंबर 2025
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त महेंद्र सिंह भाटी गीगासर हाल गंगा शहर ने अपनी दिवंगत माताजी भंवरी कंवर धर्मपत्नी हरिसिंह भाटी के श्राद्ध पक्ष पर गौ माताओं को मुंगचुरी का भंडारा गो ग्रास के रूप में समर्पित कर उनकी आत्म शांति की कामना की गौशाला कमेटी ने दिवंगत भंवरी कंवर की आत्म शांति की कामना करते हुए भामाशाह परिवार के द्वारा अपने पूर्वज पितरों की आत्म शांति हेतु गौ सेवा करने पर आभार व्यक्त किया।
