Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

अपडेट पूर्व सरपंच की कुल्हाड़ी से हत्या,भतीजे पर जताया शक,गाँव मे सनसनी

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 सितंबर 2025

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गांव में गुरुवार देर रात पुर्व सरपंच की हुई हत्या के घटनाक्रम ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यहां गांव के पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया (70) की नृशंस हत्या कर दी गई, जिसके बाद से उसका भतीजा बलबीर लापता है और पुलिस ने उस पर शक जताया है। जानकारी के अनुसार मेघराज और बलबीर के बीच लंबे समय से दुकान को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों के बीच गुरुवार रात फिर से झगड़ा हुआ। इसी दौरान बलबीर ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर मेघराज की हत्या कर दी! वारदात के समय घर में मौजूद मेघराज की पत्नी रामी देवी सो रही थी और शुक्रवार सुबह उसने पति को लहूलुहान अवस्था में देखा तो परिजनों और  ग्रामीणों को इसकी खबर दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मेघराज वर्ष 2005 से 2010 तक गांव के सरपंच रह चुके थे और उसी समय से परिवार में दुकान के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले गांव के लोगों की मध्यस्थता से समझौता भी हुआ था, लेकिन बलबीर उस फैसले से नाराज था और इसी कारण गुरुवार देर रात उसने हमला किया। घटना के बाद से बलबीर फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सीओ निकेत पारीक ने बताया कि इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन हालात को देखते हुए प्राथमिक जांच भतीजे की ओर ही इशारा कर रही है।वहीं मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंच गई है। एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है व  डॉग स्कॉयड टीम भी बुलाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए है। गांव में इस वारदात से दहशत और सनसनी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब