श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 सितंबर2025
नवरात्रा के नजदीक आने के साथ ही माता रानी के भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है।देवी मंदिरों के सजावट के साथ ही पैदल यात्रियों के जत्थे रवाना होने शुरू हो गए हैं।शुक्रवार को सुबह गांव सातलेरा से देशनोक पैदल यात्री संघ गाजे बाजे सहित जुलूस ओर जयकारों के साथ देशनोक के लिए रवाना हुआ ।पैदल यात्रियों ने करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मां भवानी से आशीर्वाद लिया ।उसके बाद पैदल यात्री डीजे और जुलूस के साथ जयकारों के साथ देशनोक दरबार मे धोक लगाने के लिए रवाना हुए।ग्रामीणों ने जयकारों के साथ संघ यात्रियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया ।इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।संघ के व्यवस्थापक मदनलाल सारस्वत ने बताया कि संघ प्रथम नवरात्रा को देशनोक धाम पर धोक लगाकर आशीर्वाद लेगा । माता रानी के भजनों से सजेगी रात होगा विशाल जागरण दूसरी ओर 25 सितंबर को सातलेरा गांव स्थित करणी माता पर विशाल भव्य रात्रि जागरण का आयोजन रखा गया है। जिसमें कई गायक कलाकारों द्वारा मां करणी के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।जागरण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।