श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 सितंबर 2025
सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव टेऊ में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बिजली का करंट लगने से 28 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से पूरा परिवार और गांव शोक में डूब गया है। बताया जा रहा है कि रात करीब 9.30 बजे मुकेश सिंह पुत्र जीवराज सिंह पानी की मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया। थाने के हैड कांस्टेबल सतवीर के अनुसार, मृतक के छोटे भाई कैलाश सिंह ने इस घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गांव में इस हादसे के बाद मातम छा गया है। लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे। हैं।