श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 सितंबर 2025
तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेन्टर अस्पताल में आज शनिवार को आयोजित निःशुल्क पेट, आंत, एवं लीवर रोग परामर्श शिविर में 104 रोमियों की जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं नागरिक विकास परिषद् के अध्यक्ष तुलसीराम चौरड़िया ने फीता काटकर किया तथा साध्वी श्री जी ने मंगलपाठ सुनाकर रोगियों की शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की। अस्पताल के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में बीकानेर एपेक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिष्ट डॉ. श्रेयोस जैन ने सेवाएं दी। इस शिविर में श्रीडूंगरगढ़ के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में रोगियों ने आकर स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में पेट संबंधी सभी बीमारियों की जांच कर परामर्श दिया गया। आगामी शनि को भी डॉक्टर श्रेयांश जैन की सेवाएं संस्थान में उपलब्ध रहेगी।








