श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 सितंबर 2025
गांव मोमासर में इफको कंपनी द्वारा नैनों उर्वरक उपयोग महाअभियान के अंतर्गत ” किसान सभा ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुगराज संचेती उप सरपंच मोमासर मौजूद रहे। राहुल ढाका MDE ने सभी अतिथियों एवं किसान बंधुओं का स्वागत किया।
एम आर जाखड़ , क्षेत्र प्रबंधक इफको बीकानेर ने दानेदार डी ए पी की कमी की पूर्ति करने के लिए इफको नैनो डी ए पी का @ 5 मिली लीटर प्रति किलो बीज की दर से बीजोपचार कर फसल बुआई करने तथा खड़ी फसल में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की स्प्रे करने के बारे में जानकारी दी। विजय पाल सिंह ने खरीफ फसलों में प्रयोग होने वाली इफको एम सी की दवाओं के बारे में विस्तार से बताया। रेवंत राम व्यवस्थापक मोमासर ग्राम सेवा सहकारी समिति ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को समिति से जुड़ने का अनुरोध किया तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

