श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री भूषण रामकृष्ण गवई ,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं जस्टिस श्री विजय विश्नोई का नाल एयरपोर्ट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इसके पश्चात् महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा आयोजित “संविधान के 75 वर्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका” विषयक सेमिनार में सहभागिता की। इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय समानता और समरसता के विचारों पर विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर के विचार आज भी समावेशी और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए मार्गदर्शक हैं।
बीकानेर प्रवास के दौरान नाल एयरपोर्ट पर Global Happiness Foundation, Jaipur द्वारा Justice for Nature, Happiness for All मुहिम का शुभारम्भ एवं पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, फाउंडेशन के मानद अध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।









