Menu
सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  |  सूरत प्रवासी राम प्रताप गोदारा ने दीपावली के पर्व पर गोसेवकों को यूनिफॉर्म व नगद राशि समर्पित कर व गौवंश को खल चुरी का भोग लगाकर मनाया दीपोत्सव का पर्व  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपोत्सव का पर्व लक्ष्मी पूजन कर मांगी खुशहाली, आज भी होगा पूजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रवासियों की विशेष फ़ोटो  | 

पढ़े दिनभर की कुछ खास खबरें एक साथ एक क्लिक में

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 सितंबर 2025

1.कालू रोड पर हादसा बाइक फिसलने से तीन घायल

कालू रोड पर कब्रिस्तान के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार तीन युवक कंक्रीट पर फिसलने से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में कालूबास निवासी गोपाल प्रजापत, अन्नाराम प्रजापत और संपत प्रजापत घायल हुए हैं। सेवादारों के अनुसार, तीनों सगे भाई हैं और हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल  आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल लाया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

2.खेत में काम करते हुए अचानक उठा सीने में दर्द, हो गई मौत

क्षेत्र के गांव मोमासर में खेत में काम कर रहें एक किसान के सीने में अचानक दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। गांव मोमासर में 19 सितंबर की शाम करीब पांच बजे खेत में काम करते हुए 55 वर्षीय नोरंगलाल पुत्र मेवाराम जाट के सीने में दर्द उठा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र 26 वर्षीय ओमप्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट दी व हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने शनिवार को मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग की जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को दी गई है।

3.6 जनों पर पट्टेशुदा भूखंड को कब्जा करने को लेकर करवाया मामला दर्ज

 पट्टेशुदा भूखंड पर कब्जा करने, मलबा चोरी कर लेने व गंदी गालियां निकालने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि कुनपालसर निवासी बेगाराम पुत्र खेमाराम मेघवाल ने इसी गांव के रतनलाल, पप्पूराम, शंकरलाल पुत्रगण डूंगरराम, चूनाराम पुत्र मूलाराम व इसके पुत्र बाबूलाल व सहीराम नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गांव की आबादी में उसका पट्टेशुदा भूखंड है जिसपर जबरन आरोपियों ने कब्जा कर लिया। कोर्ट के आदेश के बावजूद आरोपी उसे अपनी ही जमीन में घुसने नहीं दे रहें है व धमकियां दे रहें है। आरोपी ने उसके खिलाफ पुलिस में 25 जुलाई को झूठी परिवाद दी। 28 जुलाई को आरोपियों ने उसके पट्टे के लगे हुए पट्टियों के टुकड़े उखाड़ कर ले गए व यहां डाला हुआ मलबा चोरी कर लिया। इस बात का ओलमा देने पर धमकी देने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।

4.स्वर्णकार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 5 अक्टूबर को

बीकानेर। स्वर्णकार समाज द्वारा आगामी 5 अक्टूबर 2025 को माणक गेस्ट हाउस में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं श्रीअजमीढ़ जयंती महोत्सव का आयोजन होगा। समारोह शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें जिलेभर से शिक्षा, खेल व राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समाज के विष्णु सोनी ने बताया कि पिछली बार 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया था, वहीं इस बार श्रीडूंगरगढ़ अंचल से भी अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है। इच्छुक प्रतिभाएं पवन गोयतान या विष्णु सोनी से संपर्क कर सकती हैं।

5.कल्याणसर नया में पीड़ित गौवंश हेतु भागवत कथा का निर्णय

श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया स्थित श्री जसनाथ जी पीड़ाग्रस्त गौशाला में पीड़ित गौवंश की सेवा व संरक्षण के लिए भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय अमावस्या पर हुई गौशाला समिति की बैठक में लिया गया।

समिति सदस्यों ने बताया कि प्रसिद्ध गौकथा व भागवत कथा वाचिका श्रद्धा गोपाल दीदी से संपर्क कर लिया गया है और उन्होंने 7 नवंबर 2025 से कथा वाचन की सहमति दी है। बैठक में कथा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा ग्रामीणों को जोड़ने और सामूहिक सहयोग से आयोजन सफल बनाने का संकल्प लिया गया। जानकारी के बाद क्षेत्र के श्रद्धालुओं  में उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब