श्रीडूंगरगढ़ टुडे व 22 सितम्बर 2025
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आगामी 26 एवं 27 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रूपा देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीडूंगरगढ़ संघ अध्यक्ष पवन शर्मा तथा सभाध्यक्ष अनिल सोनी ने की। बैठक में आगामी सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत से चर्चा हुई।
बैठक में ब्लॉक से आए प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्मेलन की सफलता हेतु आवश्यक प्रबंध, मंच संचालन, अतिथियों के स्वागत सत्कार, शैक्षिक विषयों पर प्रस्तुति तथा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
संगठन पदाधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की वर्तमान चुनौतियों, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार तथा सरकारी नीतियों के प्रभाव पर मंथन करना है।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि संगठन की एकजुटता और सक्रियता से ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने आगामी सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। मंत्री पूर्णचंद्र ने कहा कि यह सम्मेलन जिले के शिक्षकों की आवाज को राज्य स्तर तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।
बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने विभिन्न जिम्मेदारियाँ भी बांटी जिससे इस सम्मेलन को सफल और यादगार बनाया जा सके। विशेष रूप से मंच की व्यवस्था, प्रतिभागियों के पंजीयन, भोजन-पानी की व्यवस्था, स्वागत समिति और तकनीकी सहयोग हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
बैठक में मंत्री पूर्णचंद्र, पूर्णकालिक कार्यकर्ता दयाशंकर शर्मा,मनोज लखारा,हरिहर नारायण,महावीर सारस्वत किशोर सिंह,अनीता सिहाग,ओमप्रकाश तावनियां, भगवती रामकुमार भार्गव, चैनाराम सहित अनेक पदाधिकारियों
ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का संकल्प लिया और सम्मेलन की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सदैव शिक्षकों की समस्याओं, शिक्षा व्यवस्था के सुधार और समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। आने वाला सम्मेलन भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
बैठक का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षकों के हित और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए संगठन हर स्तर पर संघर्षरत रहेगा।
