श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 सितम्बर 2025
शारदीय नवरात्रा की शुभ बेला में जब पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल है, उसी दौरान नेशनल हाईवे 11 स्थित श्याम ट्रैक्टर कम्पनी परिसर में रविवार को महिन्द्रा ट्रैक्टर कम्पनी का नवीनतम 585 मॉडल 4×4 ट्रैक्टर धूमधाम से लॉन्च किया गया। कम्पनी की 1945 से शुरू हुई यात्रा ने इस वर्ष 80 वर्ष पूरे किए हैं और इस पावन अवसर को खास बनाने के लिए आयोजित समारोह में हजारों किसान, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ टीम मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव व एरिया मैनेजर अंशुल विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुआ। लोकार्पण का कार्य श्याम ट्रैक्टर कम्पनी के ऑनर मालाराम तर्ड, कानाराम तर्ड, धन्नाराम तर्ड, अशोक तर्ड और मुकेश तर्ड ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सूरजमल चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे।
किसानों को मिली सौगात – 25 ट्रैक्टरों की डिलीवरी और LED टीवी गिफ्ट
लॉन्चिंग समारोह के दौरान कम्पनी ने आज ही 25 ट्रैक्टर किसानों को सुपुर्द किए। विशेष आकर्षण रहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर के साथ किसानों को 32 इंच की LED टीवी उपहार स्वरूप दी गई। मंच संचालन विमल भाटी ने किया और पूरे आयोजन में जोश और उत्साह का माहौल रहा।
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी भागीदारी
समारोह में क्षेत्रभर से आए किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में पहुंचे, पालिका नेता प्रतिपक्ष व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल देहात अंजू पारख मेघाराम महिया, श्रीराम भादू, हरिराम बाना, शुभम शर्मा,हेतराम जाखड़, सत्यनारायण स्वामी, सहीराम सायच, हरिराम गोदारा, नानूराम नैण, शैतानाराम घनगस,पूनमचन्द सारण, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, मोडाराम तर्ड, रेवन्तराम कुलरिया, रामेश्वरलाल डोटासरा, जगदीश धनधस, जेठनाथ लिखमादेसर, मुकुननाथ लिखमादेसर, चैनाराम भूकर धीरदेसर, भागीरथ भूकर धीरदेसर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान नेता शामिल हुए।
महिन्द्रा 585 मॉडल 4×4 की तकनीकी खूबियाँ
महिन्द्रा 585 DI XP Plus, कम्पनी के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। इसका नया 4×4 वेरियंट किसानों के लिए और भी ज्यादा उपयोगी सिद्ध होगा। इसकी प्रमुख विशेषताएँ हैं –
50 HP की दमदार शक्ति, 4 सिलेंडर इंजन के साथ।
लगभग 197–215 Nm टॉर्क, जो कठिन खेतों और भारी उपकरण चलाने में सहायक।
8 आगे + 2 पीछे गियर, जिससे खेती व परिवहन दोनों में संतुलित प्रदर्शन।
1600–1800 किलो की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता, गहरी जुताई और बड़े औजारों के लिए उपयुक्त।
45 HP PTO पावर, थ्रेशर, रोटावेटर व अन्य मशीनरी चलाने के लिए सक्षम।
4×4 ड्राइव तकनीक, असमान, ऊबड़-खाबड़ और रेतीले खेतों में भी मजबूत पकड़।
ऑइल इमेर्स्ड ब्रेक और पावर स्टीयरिंग से सुरक्षित और सहज संचालन।
कंपनी के 80 वर्ष – किसानों के विश्वास की कहानी
1945 में स्थापित महिन्द्रा कम्पनी ने पिछले आठ दशकों में किसानों का विश्वास अर्जित किया है। आज महिन्द्रा ट्रैक्टर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी गुणवत्ता और मजबूती का प्रतीक बन चुका है। किसानों के अनुकूल तकनीक, किफायती दाम और टिकाऊ निर्माण इसकी पहचान है। श्रीडूंगरगढ़ में हुआ यह लॉन्च केवल एक ट्रैक्टर मॉडल का अनावरण नहीं, बल्कि किसानों के लिए नई उम्मीद और आधुनिक तकनीक का तोहफा साबित हुआ। समारोह की रौनक, किसानों का उत्साह और कम्पनी की ओर से दी गई सौगातों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।









