श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में सोमवार को शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर एक संकल्प के साथ श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में वेद लक्षणा गौ माता को नौ दिन नौ गौ सखाओं द्वारा भोग अर्पित किया जाएगा।
प्रत्येक गोसखा की पावन राशि ₹ 2500
आज प्रथम नवरात्र
के उपलक्ष में गौ सेवा भंडारा के लाभार्थी
सुनील
कुमा
माथुर
बीकानेर
ने ₹2500 की राशि समर्पित का एक कड़ाई मूंग चूरी भंडारा गौ माता को समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया
9 गो सखा
श्री सुनील कुमार माथुर
श्री हनुमान प्रसाद सुथार
श्री अरविंदसिंह शेखावत
श्री अतुल जी गोयल
श्री देवेंद्र कुमार जी
(निवासी हनुमानगढ़)
श्री दिलीप जी राठौड़
हनुमानगढ़
श्री नीरज सिंह जी
श्री रमेश कुमार बोहरा
श्री प्रवीण कुमार जैन
गौशाला परिवार ने शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा बीकानेर की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर नो गो सखाओं के द्वारा 9 दिवसीय मुंग चूरी का भंडारा वेद लक्षणा गौ माता को संकल्प सहित 9 दिन तक नित्य भंडारा का संकल्प लेने पर गौशाला कमेटी आभार व्यक्त किया।



कोटासर करणी माता मन्दिर में शारदीय नवरात्रि पर हुआ घट स्थापना
गांव कोटासर में श्री करणी माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र पर घट स्थापना हुई पंडित विजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने वैदिक मंत्रोचार के साथ करवाया नो दिवसीय अनुष्ठान पूजन सम्पन्न करवाया मंदिर पुजारी ओम सिंह भाटी ने दिव्य ज्योति प्रचलित कर श्री करणी माता की पूजा अर्चना की।


