श्री डूंगरगढ़ 22 सितंबर 2025
श्री डूंगरगढ़ अंचल भक्ति रस में हिलोरे ले रहा है। देशनोक पैदल यात्रियों सहित सालासर पैदल यात्रियों की रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा से सालासर श्री सालासर पैदल यात्री संघ को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।संघ के व्यवस्थापक बजरंगदास स्वामी ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी गांव सातलेरा से सालासर विशाल पैदल यात्री संघ रवाना होगा ।संघ संचालक रामनिवास जाखड़ ने बताया कि संघ 20 वीं पैदल फेरी लगाने के लिए 28 सितंबर को सुबह 7.15 बजे बड़े जुलूस एवं गाजे बाजे के साथ बाबा बजरंगबली के मंदिर से रवाना होगा ।पैदल यात्री संघ के जितेंद्र सिंह राठौड़,कुंभाराम तावनियां ने बताया कि संघ में सौ से अधिक पैदल यात्री शामिल होगें।पैदल यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं।स्वामी ने बताया कि आसपास के गांवों से अगर कोई सालासर पैदल जाने का इच्छुक है वो मोबाइल नंबर 9664488514, या 8209682951 पर अपना नाम लिखा सकता है।
25 को होगा विशाल जागरण
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में करणी माता मंदिर पर 25 सितंबर को रात्रि विशाल जागरण का आयोजन रखा गया है मंदिर कमेटी के मदनलाल सारस्वत ने बताया कि रात्रि विशाल जागरण में कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा मां करणी के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। जागरण को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।