श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 सितंबर 2025
21 सितबंर 2025, रविवार को श्री गोपाल गौशाला प्रबंध विकास समिति दुलचासर में भौतिक सत्यापन निरीक्षण हेतु तहसीलदार श्रीवर्धन एवं डॉ दिनूं खां पहुंचे इस दौरान गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया। गौशाला के सम्पूर्ण दस्तावेजों की जांच पड़ताल की और गौवंश की गणना कर चारा, पानी, पशु आहार, छायां, चारा भंडारगृह, साफ सफाई व्यवस्था सहित गोवंश स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की जांच की। जो पुर्णतया हर प्रकार से सही पाई गई। इस पर तहसीलदार श्री वर्धन ने गोशाला संचालक रेवन्त सिंह पड़िहार की प्रशंसा सचिव रेवन्त सिंह पडिहार ने सभी का आभार जताया इस दौरान बड़ी सख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।






