श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितंबर 2025
बीकानेर निवासी हनुमान प्रसाद सुथार ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर गौ सेवा का संकल्प लेते हुए आज नवरात्रा के दूसरे दिन पर ₹2500 की राशि समर्पित कर गौ वंश को मुंगचुरी का भंडारा किया। वही बेंगलुरु प्रवासी श्याम सुंदर मोटियार पलाना निवासी ने ₹1100 की राशि समर्पित कर अमावस्या को लिया हुआ संकल्प आज मुंगचुरी का भंडारा के रुप में गोवंश को समर्पित किया गया गौशाला कमेटी ने दोनों ही भामाशाहों का आभार जताया गौशाला में आज सभी गो आवासों में विशेष सफाई अभियान के तहत सफाई करवायी गई। तथा सभी ब्लॉकों में नई मिट्टी डाली गई जिससे गौवंश को किसी प्रकार की मौसमी बीमारी ना हो यह विशेष सफाई प्रति माह की जाती है गांव के युवा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में सहयोग किया कार्यकर्ता के रूप में नरपत सिंह भाटी, करणी सिंह राठौड़ सुभाष जोशी, शिव सिंह राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सफाई में सहयोग किया।



