श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में व्यापारियों, वेंडरों एवं उपभोक्ताओं के साथ संवाद कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक Next Generation GST सुधारों पर चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने बताया कि दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पर नए GST स्लैब में कमी की गई है। उन्होंने व्यापारियों से निवेदन किया कि टैक्स में हुई यह राहत उपभोक्ताओं तक पहुँचे और साथ ही दुकानों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिले।
विधायक सारस्वत ने Next Generation GST लागू होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई प्रेषित की एवं उनका संदेश जन-जन तक पहुँचाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस उत्सव को पूरे उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया जाए।



